J K Sopore: बर्फबारी के बीच सोपोर में एसपी दिव्या का दौरा, आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू, कॉल करें और पाएं मदद

सोपोर की एसपी मिस दिव्या डी-आईपीएस ने एएसपी सोपोर मीर मुर्तजा-जेकेपीएस, एसडीपीओ सोपोर सरफराज बशीर-जेकेपीएस और एसएचओ पीएस सोपोर इंस्पेक्टर अयाज गेलानी के साथ मिलकर सोपोर शहर और बाजार क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने बर्फ साफ करने और यातायात संबंधी मुद्दों का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सोपोर ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। सोपोर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में सोपोर पुलिस द्वारा स्थापित आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से मदद मांग सकते हैं। सोपोर पुलिस ने बताया कि यह हेल्पलाइन सेवा जिले में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में मदद प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K Sopore: बर्फबारी के बीच सोपोर में एसपी दिव्या का दौरा, आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू, कॉल करें और पाएं मदद #CityStates #Srinagar #SoporePolice #SpSopore #SnowClearing #TrafficSystem #EmergencyHelplineService #SoporeCity #JammuAndKashmirPolice #ProblemsOfLocalPeople #SubahSamachar