Jaat Review: महावीर जयंती पर उत्तर के बलदेव का साउथ में गदर, 10 घंटे में जला दी राणातुंगा की लंका

फिल्म गदर 2 के बाद सनी देओल की अगली पिक्चर आई है। सनी देओल के दीवानों के लिए बैसाखी पर दिवाली सी होनी है। लेकिन, वहां तक पहुंचने के लिए अभी पूरा वीकएंड बाकी है। मसाला पिक्चर के दीवानों के लिए हीरो की कंटान हीरोइन छोड़ बाकी सब है भी इसमें। और, ऊपर से करारी बात ये कि ये टोटल एक्शन फिल्म सिकंदर जितनी बुरी नहीं है। हां, जवान जितनी अच्छी भी नहीं है। उस स्टैंडर्ड की ये फिल्म भी नहीं है क्योंकि वहां दीपिका पादुकोण हैं। नयनतारा हैं। यहां उर्वशी रौतेला हैं। सलमान खान की सिकंदर और शाहरुख खान की जवान के बीच डोलती फिल्म है जाट। इस फिल्म की मूल आत्मा शाहरुख खान की फिल्म जवान की ही है। वर्दी की शान पर फिदा रहा एक अफसर सादे कपड़ों में भ्रष्टाचार मिटाने निकला है। हाथ में जो आता है, उसे ही हथियार बना लेता है। इज्जत गंवाने वाली युवतियों को वह बहन बनाता है। धरती के लिए गिड़गिड़ाती बुजुर्ग महिला को मां बनाता है। और, परदे पर पहली बार दिखते ही वादा सा करता दिखता है, संभवामि युगे युगे! Hrithik Roshan:आखिर क्यों सबा आजाद ने ऋतिक को बताया बेस्ट फूल, यूएस में एक्टर ने ऐसा क्या किया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaat Review: महावीर जयंती पर उत्तर के बलदेव का साउथ में गदर, 10 घंटे में जला दी राणातुंगा की लंका #MovieReviews #National #Jaat #JaatMovieReview #GopichandMalineni #SunnyDeol #SubahSamachar