MP News: जस्टिस सचदेवा होंगे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, चीफ जस्टिस कैत आज होंगे रिटायर्ड
मध्य प्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत आज23 मई शुक्रवारको सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 24 मई से जस्टिस सचदेवा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस सचदेवा के न्यायिक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये भी पढ़ें:फरहान के बैंक खातों में 50 लाख का लेनदेन, SIT फंडिंग एंगल की जांच में जुटी जस्टिस संजीव सचदेवा का जन्म 7 अप्रैल 1964 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1989 में वकालत शुरू की। वर्ष 2013 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। बाद में वे स्थायी न्यायाधीश बने और 2024 में उनका तबादला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में किया गया। वर्तमान में वे जबलपुर हाईकोर्ट में प्रशासनिक न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। ये भी पढ़ें:MP में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में लू का अलर्ट,अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:42 IST
MP News: जस्टिस सचदेवा होंगे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, चीफ जस्टिस कैत आज होंगे रिटायर्ड #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNews #JabalpurNews #SubahSamachar