JAC Exam Date 2023: झारखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी, 14 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं
JAC Exam Date 2023 Jharkhand Board: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड परीक्षा तिथियों 2023 की घोषणा कर दी है। झारखंड बोर्ड कक्षा10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च, 2023 के महीने में होने वाली है। छात्र यहां झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आधिकारिक डेट शीट के लिए देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटjac.jharkhand.gov.in/jac/ पर विजिट करसकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 17:51 IST
JAC Exam Date 2023: झारखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी, 14 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं #Education #National #Jharkhand #JharkhandAcademicCouncil #Jac #JacExamDate2023 #JharkhandBoard10th #12thExams2023 #JacRanchi #JacExams #BoardExams #SubahSamachar