UP: 'अब जिंदगी लंबी नहीं...', ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे जैक फेंट बने मिसाल; चार हजार किमी की लगा रहे दाैड़

ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझकर भी ब्रिटिश धावक जैक फेंट ने जिंदगी को हारने नहीं दिया। उन्होंने निराशा को पीछे छोड़ उम्मीद, मुस्कान और पॉजिटिविटी को अपनाया। इसी संदेश के साथ निकली उनकी दौड़ शनिवार को आगरा पहुंची, जहां कमला नगर में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर जैक फेंट ने कहा कि जिंदगी लंबी हो या छोटी फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि आप उसे मुस्कुराकर कैसे जीते हैं। डॉक्टरों ने उनसे 25 साल की उम्र में कह दिया था कि अब जिंदगी लंबी नहीं है। यह सुनकर जैक फेंट ने कुछ ही समय में ठान लिया कि अगर जिंदगी कम भी है तो इसे मुस्कान और जिंदादिली से जीना होगा। उन्होंने योग, ध्यान और संतुलित आहार से खुद को बदला और निराशा के बजाय उम्मीद को अपनी ताकत बनाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'अब जिंदगी लंबी नहीं...', ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे जैक फेंट बने मिसाल; चार हजार किमी की लगा रहे दाैड़ #CityStates #Agra #InspirationalStory #BrainTumor #JackFent #4000KmRun #SubahSamachar