Jackie Chan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में जैकी चैन को मिला सम्मान, बोले- मुझे लड़ाई-झगड़े पसंद थे…
इस समय स्वीट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में चाइनीज सुपरस्टार जैकी चैन को पार्डो अल्ला कैरियराअचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान को मिलने के बाद अभिनेता ने प्रतिक्रिया भी दी और अपने शुरुआती करियर को लेकर बात भी की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। जैकी चैन को मिला सम्मान वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज अभिनेताजैकी चैन को स्वीट्जरलैंड में चल रहे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025मेंकरियर अचीवमेंट अवार्ड पार्डो अल्ला कैरियरा से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रूस ली के साथ एक फिल्म का वाकया साझा करते हुए कहा, मैं कोई सुपरमैन नहीं हूं। मुझे डर लगता है। किसी भी स्टंट से पहले मैं सोचता हूं,'क्या इस बार मैं मर जाऊंगा' यह खबर भी पढ़ें:Suniel Shetty:अभिनय के अलावा सुनील शेट्टी करते हैं ये कारोबार, नेक कामों से जीता फैंस का दिल शुरुआती करियर को लेकर बात की जैकी चैन ने अपनी शुरुआती करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने वैरायटी से बातचीत करते हुएमजाक में बताया, "मैं आलसी था, शरारती था, पढ़ाई नहीं करना चाहता था, इसलिए मेरे पिता ने मुझे मार्शल आर्ट स्कूल भेजा। बचपन में मुझे लड़ाई-झगड़े पसंद थे। बाद में उन्होंने पूछा, 'क्या तुम्हें स्कूल पसंद आया' मैंने कहा, हाँ, बहुत पसंद आया। मैं टीचर को किक मार सकता था, किसी को मुक्का मार सकता था, जो भी चाहता था, कर सकता था। जब पिता ने पूछा जैकी चैन से किया सवाल अभिनेता ने यह भी स्वीकार किया कि वह कभी भी खुद को सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं रखना चाहते थे। जैकी चैन ने कहा , मैं सब कुछ खुद ही करता हूं। अब, मैं फिल्म निर्माताओं से कहता हूं, 'यदि आप केवल निर्देशन करना ही सीखते हैं, तो वह पर्याप्त नहीं है। पुरस्कार स्वीकार करते हुए, चैन ने अपने पिता के साथ हुई बातचीत को याद किया, जब उन्होंने उनसे पूछा था, मैं 60 साल का हूं। क्या आप 60 साल की उम्र में भी लड़ सकते हैं चैन ने जवाब दिया, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। लेकिन अब मैं 71 साल का हूंऔर मैं अभी भी लड़ सकता हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 09:57 IST
Jackie Chan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में जैकी चैन को मिला सम्मान, बोले- मुझे लड़ाई-झगड़े पसंद थे… #Entertainment #National #JackieChan #LocarnoFilmFestival2025 #SubahSamachar