Jacqueline Fernandez: आईपीएल में परफॉर्म नहीं करेंगी जैकलीन फर्नांडीज, आईसीयू में हैं अभिनेत्री की मां
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज बुधवार को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगी, क्योंकि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। हाल ही में अभिनेत्री की मां किम फर्नांडीज को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईपीएल में नहीं करेंगी परफॉर्म एएनआई के मुताबिक अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, "जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिवार डॉक्टरों से आगे की जानकारी का इंतजार कर रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में, जैकलीन ने अपनी मां के साथ रहना चुना है और दुर्भाग्य से वह आईपीएल समारोह में परफॉर्मेंस नहीं दे पाएंगी।" हालांकि, अभिनेत्री की मां के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। यह खबर भी पढ़ें:Veera Dheera Sooran-L2 Empuraan:आमने-सामने होंगी मोहनलाल और विक्रम की फिल्में, एक्टर बोले- कोई परेशानी नहीं अभिनेत्री ने रोके सारे पेशेवर काम रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी मां के स्वास्थ्य को देखते हुए जैकलीन ने अपने सभी पेशेवर काम को रोक दिया है। अभिनेत्री को बुधवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच से पहले प्रस्तुति देनी थी। यह खबर भी पढ़ें:Disha Salian Case:वकील बोले- पार्टी में दिशा के साथ सुशांत-आदित्य भी मौजूद थे, याचिका पर सरकार को आपत्ति नहीं जैकलीन फर्नांडीज का वर्क फ्रंट अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'फतेह' में सोनू सूद के साथ स्क्रीन देखा गया था, जो अभिनेता के निर्देशन की पहली फिल्म है। यह फिल्म COVID-19 महामारी के दौरान वास्तविक जीवन के साइबर अपराध की घटनाओं से प्रेरित एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर है। इसके अलावा जैकलीन 'हाउसफुल 5' और वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:29 IST
Jacqueline Fernandez: आईपीएल में परफॉर्म नहीं करेंगी जैकलीन फर्नांडीज, आईसीयू में हैं अभिनेत्री की मां #Bollywood #Entertainment #National #JacquelineFernandez #JacquelineFernandezMother #SubahSamachar