जगदलपुर: गिरोला मंदिर में तीसरी बार चोरी; मां के गले का हार और मुकुट ले भागे चोर,पुलिस पेट्रोलिंग पर बड़ा सवाल

Jagdalpur crime news: जगदलपुर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बकावंड थाना क्षेत्र स्थित माँ हिगलाजिन गिरोला मंदिर में बीती रात चोरों ने पीछे की दीवार को फांदकर मंदिर में प्रवेश घुस गये। गेट का लॉक तोड़कर माँ के गले का हार, मुकुट और अन्य सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची। मामले की जांच में जुटी है। लगातार चोरी होने से पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के पीछे की दीवार को फांदने बाद चोरों ने मंदिर परिसर में लगे ग्रिल को फैलाकर अंदर आये। उसके बाद मंदिर के गेट में लगे कुन्दे को रॉड से तोड़ने के बाद माँ की मूर्ति के पास पहुँचकर माता की नथनी, दोनों हार, चांदी का मुकुट, कमर चैन की चोरी की। दानपेटी को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सफल नहीं होने के कारण वहीं छोड़कर भाग निकले। वहीं मंदिर के अंदर से आ रही आवाज को सुनने के बाद मंदिर के पुजारी और अन्य लोग आ पहुँचे। चोरी की जानकारी लगते ही सोमवार की सुबह थाने से लेकर आला अधिकारियों की टीम जांच करने आ पहुंची। बताया जा रहा है कि अब तक इस मंदिर में तीनबार चोरी हो चुकी है, जिसमें एक बार पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार भी किया था। इस दौरान इस सफलता के लिए मंदिर की ओर से व बस्तर पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: गिरोला मंदिर में तीसरी बार चोरी; मां के गले का हार और मुकुट ले भागे चोर,पुलिस पेट्रोलिंग पर बड़ा सवाल #CityStates #Chhattisgarh #Jagdalpur #JagdalpurNews #TheftIn jagdalpurNews #JagdalpurCrime #JagdalpurCrimeNews #Jagdalpur Police #GirolaTempleBastar #SubahSamachar