Gud Wali Chai Recipe: गुड़ डालते ही फट जाती है चाय तो ये ट्रिक्स अपनाएं, ताकि सर्दियों में दोगुना हो जाए मजा

How to Make Gud Wali Chai: सर्दी के मौसम में चाय पीना शायद ही कोई नापंसद करता हो। ये न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि शरीर को गर्माहट और ऊर्जा भी देती है। वैसे तो पारंपरिक चाय में चीनी डाली जाती है, लेकिन अब लोग स्वास्थ्य को देखते हुए चीनी का सेवन अवॉयड कर रहे हैं। इसकी जगह लोग चाय में गुड़ डालना पसंद करते हैं, जो सर्दी में काफी फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती है कि जब लोग चाय में गुड़ डालते हैं तो वो फट जाती है और स्वाद पूरी तरह बदल जाता है। ऐसा होने से चाय का मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर इसे रोक सकते हैं। सही तापमान, सही समय और कुछ घरेलू नुस्खे जानकर आप सर्दियों में स्वादिष्ट और क्रीमी गुड़ की चाय का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं गुड़ वाली चाय, वो भी बिना फटे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gud Wali Chai Recipe: गुड़ डालते ही फट जाती है चाय तो ये ट्रिक्स अपनाएं, ताकि सर्दियों में दोगुना हो जाए मजा #Food #National #JaggeryTeaRecipe #SubahSamachar