Ludhiana News: जग्गू पर दर्ज हैं 128 से ज्यादा मामले, हथियार व ड्रग तस्करी के लिए कुख्यात
-माझा क्षेत्र में गैंगवार का बड़ा चेहरा, मां की हो चुकी है हत्या---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। माझा क्षेत्र में गैंगवार का बड़ा चेहरा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पंजाब पहुंच गया है। पुलिस दोहरे हत्याकांड के एक मामले में उसे असम की सिलचर जेल से बटाला लाई है। पंजाब पहुंचते ही इस गैंगस्टर को अपनी मौत का खौफ सता रहा है क्योंकि कुछ माह पूर्व ही जग्गू की मां हरजीत काैर (52) और नजदीकी करणीवर (29) की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। दोनों को सरेराह बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। इसी वजह से पंजाब पहुंचा गैंगस्टर जग्गू दहशत में है। जग्गू पर भी विभिन्न थानों में संगीन आरोपों के अंतर्गत 128 से अधिक मामले दर्ज हैं। 10 अक्तूबर को एक दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने जग्गू को भी आरोपी बनाया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए इस गैंगस्टर को प्रोटेक्शन वारंट पर असम से बटाला लाया गया है। जग्गू को यह डर सता रहा है कि पंजाब में या तो पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर देगी या फिर कोई गिरोह उसे आसानी से शूट कर देगा। इसलिए जग्गू ने हाईकोर्ट से भी गुहार लगाई थी कि कोर्ट पंजाब पुलिस को उसकी सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निर्देश जारी करे।उधर पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात को सिरे से खारिज किया है। अधिकारी का कहना है कि ये बेतुके आरोप हैं। उनके अनुसार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को एक मर्डर केस में पूछताछ के लिए पंजाब लाया गया है और इस दौरान सुरक्षा मानकों को पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दूसरी ओर, बटाला में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल हिंदुस्तान, शिवसेना बाल ठाकरे, शिवसेना समाजवादी, शिवसेना टकसाली, इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेरेरिस्ट फ्रंट, भगवा सेना और अन्य हिंदू एवं सामाजिक संगठन लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे। इस मामले में जग्गू भगवानपुरिया भी नामजद है। इन संगठनों ने बटाला बंद का भी आह्वान किया था और लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी दबाव के चलते पंंजाब पुलिस जग्गू को प्रोटेक्शन वारंट पर लाई है।पंजाब में वसूली को बना लिया था बड़ाआपराधिक पेशाकभी कबड्डी का उम्दा खिलाड़ी रहा जग्गू आज कुख्यात अपराधी और ड्रग तस्कर है। इसके साथ-साथ जग्गू ने वसूली के धंधे को भी अपना बड़ा आपराधिक पेशा बनाया। बताया जाता है कि इसकी गैंग में 50 से ज्यादा सक्रिय अपराधी हैं जो वसूली व अन्य अपराधाें में संलिप्त हैं। जग्गू का कनेक्शन लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से भी रहा है। किडनैपिंग, वसूली, डकैती व हत्या जैसी वारदात के साथ जग्गू ने खुद का गैंग बना रखा था और साल 2012 से वे अपराध दुनिया में सक्रिय है। बड़े गैंगस्टरों के साथ गठजोड़ के बाद वे कुख्यात गैंगस्टर बन गया। जग्गू जेल में बंद होने के बावजूद अपना गैंग चलाता रहा। उसके गैंग का नेटवर्क पाकिस्तान और कनाडा तक सक्रिय रहा। जग्गू पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है। इस हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:37 IST
Ludhiana News: जग्गू पर दर्ज हैं 128 से ज्यादा मामले, हथियार व ड्रग तस्करी के लिए कुख्यात #JagguHasOver128CasesRegisteredAgainstHimAndIsNotoriousForArmsAndDrugTrafficking. #SubahSamachar
