Delhi: खालिस्तानी गतिविधियां बढ़ाने की दी गई थी जगजीत को जिम्मेदारी, कनाडा में बैठे डल्ला के संपर्क में था वह
गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी और हरकत-उल-अंसार के दो कथित आतंकियों से पूछताछ के दौरान नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में खालिस्तानी आतंकी जगजीत सिंह ने खुलासा किया है कि कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला ने उसे भारत में टारगेट किलिंग के अलावा खालिस्तानी नेटवर्क बढ़ाने की जिम्मेदारी भी दी थी। इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इनकी मदद कर रही थी। लश्कर-ए-तैयबा और हरकल-उल-अंसार जैसे आतंकी संगठनों को दोनों की मदद करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जगजीत और नौशाद को नेटवर्क बढ़ाने के लिए भरोसे के गैंगस्टरों को इकट्ठा करने के लिए कहा गया था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सबसे पहले दोनों को पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के कुछ हिंदू नेताओं की हत्या करने के लिए कहा गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 05:41 IST
Delhi: खालिस्तानी गतिविधियां बढ़ाने की दी गई थी जगजीत को जिम्मेदारी, कनाडा में बैठे डल्ला के संपर्क में था वह #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #CrimeNews #DelhiPolice #AlertInDelhi #KhalistaniTerrorism #SubahSamachar