जगुआर क्रैश मामला: प्राथमिक जांच में पायलट की लापरवाही भी आई सामने, विभागीय जांच शुरू
कुछ दिन पहले मोरनी की पहाड़ियों में क्रैश हुए जगुआर विमान के मामले की जांच के लिए गठित कोर्ट कमेटी के अलावा विभागीय जांच भी शुरू की गई है। प्राथमिक जांच में पायलट की लापरवाही भी सामने आई है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही आलाधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगामी कार्रवाई हो सकती है। कुछ दिन पहले राजस्थान से उड़कर अंबाला में हॉल्ट करने वाला जगुआर विमान कुछ देर बाद ही पंचकूला जिले में मोरनी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया था। विमान उड़ाने वाला पायलट पहले ही पैराशूट लेकर विमान से कूद गया था, जिसके चलते उसकी जान बच गई थी। इस मामले की जांच के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों की कोर्ट कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की प्राथमिक जांच में विमान के इंजन सहित अन्य कई तकनीकी दिक्कतें सामने आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 08:04 IST
जगुआर क्रैश मामला: प्राथमिक जांच में पायलट की लापरवाही भी आई सामने, विभागीय जांच शुरू #CityStates #Chandigarh-punjab #JaguarCrashCase #MorniHills #Rajasthan #SubahSamachar