Farrukhabad News: जयहिंद क्लब 109 रनों से जीता मैच

फर्रुखाबाद। स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में चल रहे फर्रुखाबाद क्रिकेट लीग (एफसीएल) में जयहिंद क्लब के बल्लेबाज सलमान ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा। उनके शतक के दम पर टीम ने 109 रनों से फतेहगढ़ इलेवन को हराया। मैन ऑफ द मैच सलमान को चुना गया। जयहिंद क्लब के कप्तान फज्जी खां ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में सात विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीजन का पहला शतक सलमान के बल्ले से आया। उन्होंने 55 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पूरे 100 रन बनाए। सोनू ठाकुर ने 23 रनों की पारी खेली। फतेहगढ़ इलेवन के बॉलर अमन उस्मानी ने तीन, अभिषेक व लव पांडेय ने एक-एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहगढ़ इलेवन की शुरूआत ही ठीक नहीं हुई। दोनों सलामी बल्लेबाज 17 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। जयहिंद क्लब के गेंदबाजों के आगे फतेहगढ़ इलेवन की पूरी टीम 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऋषभ मिश्र ने 41 व लव पांडेय ने 21 रनों की पारी खेली। मुरली शुक्ला, फज्जी खां और बंटू यादव ने दो-दो विकेट लिए। शतकवीर सलमान को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई।अंपायरिंग रफीकुल अंसारी, धीरेंद्र कुमार ने की। स्कोरर सुहानी राठौर रहीं। इस अवसर पर फर्रुखाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव मोहनलाल अग्रवाल, जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, कुनाल राजपूत, अजय प्रताप व डॉ. अमित सक्सेना आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: जयहिंद क्लब 109 रनों से जीता मैच #JaiHindClubWonTheMatchBy109Runs #SubahSamachar