Meerut News: जय माता दी स्वयं सहायता समूह को मिली राशन एजेंसी

519 लोगों के सहमति जताने पर की आवंटित, बैठक में हुई दो समूहों के बीच हुआ मुकाबलाकर्ण सहायता समूह के समर्थन में 215 लोग हुए सहमतहस्तिनापुर। विकासखंड की ग्राम पंचायत तारापुर में राशन एजेंसी के लिए बैठक आयोजित की गई। एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी शक्ति सिंह और ग्राम प्रधान अनिल कुमार के नेतृत्व में राशन एजेंसी की सभी प्रक्रिया पूरी कर जय माता दी स्वयं सहायता समूह को एजेंसी आवंटित की गई। तीन महीनों से ग्राम पंचायत तारापुर की राशन एजेंसी ग्राम पंचायत नगली गजरौली से संबद्ध की गई थी। ग्रामीणों की आपत्ति के बाद पूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने राशन एजेंसी का चुनाव प्रस्ताव विकासखंड अधिकारी को भेजा। इसके बाद सोमवार को तारापुर के प्राथमिक विद्यालय में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राशन एजेंसी की चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके लिए तारापुर के जय माता दी स्वयं सहायता समूह, और कर्ण स्वयं सहायता समूह ने आवेदन किया। खुली बैठक में दोनों पक्षों के समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में आ गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाने की हिदायत दी। जिसके बाद जय माता दी स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 519 लोगों ने सहमति जताई। कर्ण स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 215 लोग ही सहमत हुए। इसके बाद एडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जय माता दी स्वयं सहायता समूह की सचिव जूली के नाम पर राशन एजेंसी आवंटित की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जय माता दी स्वयं सहायता समूह को मिली राशन एजेंसी #JaiMataDiSelfHelpGroupGetsRationAgency #SubahSamachar