Prajwal Revanna: सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना जेल में बने लाइब्रेरी क्लर्क, हर दिन मिलेंगे ₹522

दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बंगलूरू की परप्पना अग्रहारा जेल में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेवन्ना को जेल में लाइब्रेरी क्लर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जेल अधिकारियों के मुताबिक, उनका काम अन्य कैदियों को किताबें जारी करना और उधार ली गई किताबों का रिकॉर्ड रखना है। नियमों के अनुसार, उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को कुछ न कुछ काम करना होता है, जो उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार दिया जाता है। कितनी होगी प्रज्वल की तनख्वाह बता दें कि प्रज्वल को हर दिन के काम के लिए 522 रुपये दिए जाएंगे, बशर्ते वे तय जिम्मेदारियां पूरी करें। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में रुचि दिखाई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें लाइब्रेरी में तैनात करने का फैसला किया। ये भी पढ़ें:-Congress: 'क्या वोट चोरी के आरोपियों को बचा रहा ECI' कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप इसके साथ ही अधिकारियों ने आगे बताया किउन्होंने यह काम एक दिन कर भी लिया है। आमतौर पर कैदियों को महीने में कम से कम 12 दिन, यानी हफ्ते में तीन दिन काम करना होता है। हालांकि, प्रज्वल रेवन्ना की कोर्ट में पेशियों और वकीलों से मुलाकात के चलते फिलहाल उनका काम का शेड्यूल सीमित है। गौरतलब है कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडीदेवगौड़ा के पोते और जेडीएस नेता व होलेनरसीपुरा से विधायक एचडीरेवन्ना के बेटे हैं। हाल ही में एक रेप मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। ये भी पढ़ें:-Pavagadh Ropeway Tragedy: बेटे की आखिरी फोन कॉल याद कर बिलख उठीं मां; रोपवे हादसे के जांच में जुटी एफएसएल टीम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 13:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prajwal Revanna: सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना जेल में बने लाइब्रेरी क्लर्क, हर दिन मिलेंगे ₹522 #IndiaNews #National #PrajwalRevanna #Karnataka #ParappanaAgraharaJail #ResponsibilityOfLibrary #SubahSamachar