Bhiwani News: जिला कारागार में बंद हत्या आरोपी युवक की हुई मौत

भिवानी। हत्या के आरोप में जिला कारागार में चरखी दादरी जिले के गांव दुबलधन माजरा निवासी बंदी राहुल (27) की बुधवार सुबह नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का डॉक्टरों के बोर्ड से नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान एसीजेएम अमित गौतम पोस्टमार्टम कार्रवाई में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नागरिक अस्पताल में पहुंचे। वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।सदर पुलिस के मुताबिक राहुल की मंगलवार सुबह को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। दवाई लेने के बाद उसने जिला कारागार में ले जाया गया। लेकिन फिर से अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे मंगलवार शाम को नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। बुधवार सुबह राहुल ने नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में सूचना जिला कारागार प्रशासन व सदर थाना पुलिस को दी गई। हत्या के मामले में आरोपी था राहुलपोस्टमार्टम कार्रवाई करने पहुंचे एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल हत्या और हत्या प्रयास के आरोप में जिला कारागार में बंद था। वहीं, परिजन दीपक ने बताया कि इमलोटा निवासी एक व्यक्ति की नवंबर माह में आग लगाकर हत्या करने के मामले में राहुल अन्य दो युवकों सहित आरोपी था। इस मामले में तीन दिसंबर से राहुल भिवानी जिला कारागार में बंद था। सोमवार को बहन से फोन पर हुई थी बातमृतक राहुल दो भाई-बहन थे। दोनों शादीशुदा थे। राहुल के दो लड़के हैं। जबकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। राहुल नशे का आदी था। परिजन दीपक ने बताया कि दो दिन पहले राहुल की आखिरी बार बात उसकी बहन मीनाक्षी के साथ फोन पर हुई थी। बातचीत में उसने अपनी बहन को उल्टी व बुखार होने की बात कहीं। इसके अगले दिन उसकी तबीयत बिगड़ी तो जिला कारागार से उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया। मंगलवार शाम को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में वीडियोग्राफी के साथ राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल परिजनों को शव सौंप दिया है। इस संबंध में न्यायिक जांच की प्रक्रिया के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।-एसआई वीरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी सदर पुलिस थाना भिवानी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: जिला कारागार में बंद हत्या आरोपी युवक की हुई मौत #BhiwaniNews #Bhiwani #PostMortemWithVideographyUnderTheSupervisionOfDutyMagistrateACJM #WasAdmittedToCivilHospitalOnTuesdayNight #Rahul #AResidentOfDubaldhanMajra #WasLodgedInTheDistrictJailSinceDecember3 #JailedMurdererDiesInCivilHospital #SubahSamachar