Muzaffarnagar News: शाहपुर में जैन समाज ने मनाया क्षमा वाणी

शाहपुर। कस्बे में जैन धर्मावलंबियों ने क्षमावाणी पर्व बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने एक-दूसरे से मिच्छामि दुक्कडम् कहकर क्षमा याचना की और आपसी सद्भाव का संदेश दिया।कस्बे के श्री शांतिनाथ जिनालय में सोमवार की देर शाम सकल जैन समाज के तत्वाधान में आयोजित क्षमा वाणी पर्व पर आयोजित सभा में पूर्व चेयरमैन प्रमेश सैनी ने कहा कि क्षमावाणी पर्व हमें आपसी वैमनस्य भुलाकर समाज में भाईचारे व सद्भाव स्थापित करने की प्रेरणा देता है। सकल जैन समाज के संरक्षक बालेश जैन ने कहा कि जैन धर्म का मूल आधार अहिंसा और क्षमा है। क्षमावाणी केवल एक पर्व नहीं बल्कि जीवन जीने का आदर्श है। पुनीत जैन ने मां जिनवाणी की स्तुति की कार्यक्रम में दशलक्षण पर्व पर अपना विशेष सहयोग देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। संचालन अमित जैन ने किया। इस अवसर पर ललित जैन, विक्की जैन, वैभव जैन, संजीव जैन, श्रेणिक जैन, उमंग जैन के अलावा रुचि जैन व शैली जैन ने संबोधित किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: शाहपुर में जैन समाज ने मनाया क्षमा वाणी #JainCommunityCelebratedKshamaVaniInShahpur #SubahSamachar