Gurugram News: जैन श्रद्धालुओं ने निकाली दशलक्षण महापर्व रथ यात्रा
गुरुग्राम। जैन समाज ने दशलक्षण महापर्व के समापन अवसर पर मंगलवार को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैकबपुरा की ओर शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें कई सुंदर झांकियां निकाली गईं, जिसमें जैन समाज के लोग रथयात्रा में शामिल हुए। अध्यात्म योगी आचार्य 108 आदित्य सागर महाराज का दशलक्षण धूमधाम से मनाया गया। 10 दिन का यह आयोजन श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। प्रधान नरेश जैन, उपप्रधान शैलेंद्र जैन, महामंत्री अशोक जैन, सहमंत्री जितेंद्र जैन, खजांची प्रदीप जैन ने बताया कि दशलक्षण महापर्व को पर्युषण पर्व भी कहते हैं। यह पर्व जैन समाज का सर्वोच्च पर्व माना जाता है। जैन समाज में पर्युषण पर्व आध्यात्मिक कमाई व आत्मशुद्धि का श्रेष्ठ उत्सव है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:03 IST
Gurugram News: जैन श्रद्धालुओं ने निकाली दशलक्षण महापर्व रथ यात्रा #JainDevoteesTookOutDashlakshanMahaparvaRathYatra #SubahSamachar