Jaipur: जयपुर हेरिटेज कार्यवाहक मेयर की घोषणा जल्द, किसे मिलेगा मौका? प्रबल दावेदारों में ये दो नाम शामिल
अभियोजन स्वीकृति के 17 दिन बाद सरकार ने सोमवार को हेरिटेज निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया। सरकार ने 18 सितंबर को मुनेश को नोटिस दिया था और 21 सितंबर तक जवाब मांगा था। मुनेश ने कोई जवाब नहीं दिया। यह मुनेश को तीसरा नोटिस था। इससे पहले नगर पालिका अधिनियम के तहत 19 अगस्त को नोटिस जारी किया गया था। इस पर उन्होंने 23 अगस्त को जवाब दिया, जो संतोषजनक नहीं माना गया। इसके बाद 11 सितंबर को जांच अधिकारी की तरफ से नोटिस दिया गया। इसका जवाब मुनेश ने अपने वकील के माध्यम से भिजवाया था। तीन नोटिस के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुनेश की मेयर और पार्षद पद से निलंबन की फाइल पर अनुमोदन कर दिया। डीएलबी डायरेक्टर कुमारपाल गौतम ने निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन के साथ ही जल्द ही हेरिटेज निगम में नए कार्यवाहक मेयर की घोषणा की जाएगी। दो प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं, ललिता जायसवाल और कपिला कुमावत। हेरिटेज निगम में भाजपा की 6 ओबीसी महिला पार्षद हैं। इनमें ललिता जायसवाल, कपिला कुमावत, कुसुम यादव, बबिता तंवर, सोनल जांगिड़ और बरखा सैनी शामिल हैं। ललिता जायसवाल के पति संजय युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे हैं। इनके लिए पार्टी के युवा नेता लॉबिंग कर रहे हैं। वहीं, कपिला की लॉबिंग पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और कई भाजपा नेता कर रहे हैं। परकोटे से पार्षद हैं। पति विजयपाल ढूंढाड़ परिषद के अध्यक्ष हैं। वहीं, अन्य दावेदार बबिता के ससुर शांतिलाल भाजपा में जयपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, जयपुर शहर मंत्री, ग्रामीण मंडल महामंत्री रह चुके हैं।कुसुम पूर्व में चेयरमैन रही हैं। पति अजय भी चेयरमैन रहे हैं। वे मेयर के लिए ही पार्षद का चुनाव लड़ी थीं।सोनल जांगिड़ हवामहल विधानसभा से पार्षद हैं। इनके लिए एक पूर्व विधायक, कई पदाधिकारी लॉबिंग कर रहे हैं। वहीं, मुनेश गुर्जर भी कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी हैं। अब देखना है कि कोर्ट का फैसला क्या तय करता है या फिर udh मंत्रालय कार्यवाहक मेयर की नियुक्ति करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:10 IST
Jaipur: जयपुर हेरिटेज कार्यवाहक मेयर की घोषणा जल्द, किसे मिलेगा मौका? प्रबल दावेदारों में ये दो नाम शामिल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #LalitaJaiswal #KapilaKumawat #MayorMuneshGurjar #SubahSamachar