Jaipur Building Collapse: चार मंजिला जर्जर हवेली ढही, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, 5 लोगों को मलबे से बाहर निकाला
जयपुर में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे बनी चार मंजिला जर्जर हवेली रात करीब 12 बजे भरभराकर गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि सात लोग मलबे में दब गए थे। राहत और बचाव दल ने पांच लोगों को बाहर निकाल लिया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 07:33 IST
Jaipur Building Collapse: चार मंजिला जर्जर हवेली ढही, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, 5 लोगों को मलबे से बाहर निकाला #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurBuildingCollapse #HaveliCollapseJaipur #JaipurRainAccident #RajasthanMonsoonTragedy #SmsHospitalJaipur #SubhashChowkBuildingCollapse #JaipurOldBuildingDanger #SubahSamachar