Jaipur Dairy: सरस दूध के दाम बढ़े, नीली-नारंगी-पीली और हरी थैली दो रुपये लीटर महंगी

सरस दूध गोल्ड (ऑरेंज थैली), स्टेण्डर्ड (हरी थैली) और डबल टोंड मिल्क (पीली थैली) की भी कीमतों में दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। नीली थैली पर बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो चुकी है। जबकि बाकी वेरिएंट्स की बढ़ी हुई रेट्स 10 जनवरी की शाम से लागू हो जाएंगी। ये बढ़ी हुई कीमतें जयपुर और दौसा जिलों के लिए ही है। जयपुर डेयरी से जारी आदेशों के मुताबिक, सोमवार शाम से टोंड दूध की एक लीटर की थैली 48 के बजाय 50 रुपये में, जबकि आधा लीटर की थैली 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगी। टोंड की बढ़ी हुई रेट सोमवार शाम से लागू हो गई हैं। 10 जनवरी से गोल्ड, स्टैंडर्ड और डबल टोंड दूध भी महंगा 10 जनवरी से सरस का गोल्ड दूध एक लीटर 62 की जगह 64 रुपये, जबकि आधा लीटर दूध 31 की जगह 32 रुपये में मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध (हरी थैली) 54 की जगह 56 रुपये लीटर मिलेगी। यह आधा लीटर 27 की जगह 28 रुपये में मिलेगा। वहीं, स्मार्ट (डीटीएम) दूध 40 रुपये लीटर के बजाए 42 रुपये और आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपये में मिलेगा। इसी तरह गाय का आधा लीटर दूध का पैक भी अब 25 की जगह 26 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 10 जनवरी की शाम से लागू होंगी। बढ़ी हुई कीमत गोल्ड- 62 रुपये - 64 रुपये टोंड (नीला)- 48 रुपये - 50 रुपये स्मार्ट (पीला)- 40 रुपये - 42 रुपये स्टैंडर्ड शक्ति (हरा)- 54 रुपये - 56 रुपये

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Dairy: सरस दूध के दाम बढ़े, नीली-नारंगी-पीली और हरी थैली दो रुपये लीटर महंगी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #सरसदूध #दूधकेदामबढ़े #टोंडदूध #जयपुरसरसडेयरी #RajasthanNews #JaipurNews #SarasMilk #MilkPricesIncreased #TonedMilk #JaipurSarasDairy #SubahSamachar