JLF 2023: 19 से 23 जनवरी तक होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, 250 से अधिक लेखक-कलाकार करेंगे शिरकत
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस बार कुछ अलग और खास होने जा रहा है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 16वें संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2023 को होने जा रहा है। इस साहित्यिक उत्सव में दुनिया के श्रेष्ठ वक्ता, लेखक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। यह पांच दिवसीय आयोजन जयपुर के आमेर स्थित होटल क्लार्क्स में होगा। इस बार जेएलएफ गुलाबी नगरी जयपुर को अपनी ऊर्जा, उत्साह और साहित्य प्रेमियों के जबरदस्त जोश से रंग देगा। इस फेस्टिवल में प्रतिभाशाली कलाकारों की शानदार कलाकृति देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फेस्टिवल वेन्यू पर लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का इंतजाम किया गया है। साहित्य प्रेमी यहां बने बुकस्टोर से अपनी पसंदीदा किताबें भी ले सकते हैं। इसके अलावा जयपुर लिटेरेचर फेस्टिवल में राजस्थान के संगीत, कला से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यहां पर कल्चरल ईवनिंग, म्यूजिकल प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों का आप लुत्फ उठा सकते हैं। फेस्टिवल के कुछ मुख्य आकर्षण दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सुनने का अवसर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दुनिया भर से श्रेष्ठ 250 से अधिक साहित्यिक हस्तियांआएंगे।साहित्य, अर्थव्यवस्था, राजनीति, पर्यावरण, मनोरंजन, एआई, विज्ञान और तकनीक पर साहित्य प्रेमियों को उनके विचारों को सुनने का अवसर मिलेगा। हैरिटेज इवनिंग-ऐतिहासिक आमेर फोर्ट में एक शानदार हैरिटेजइवनिंग का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जयपुर कत्थक घराना के प्रमुख कलाकारों में से एक, चित्रसेना डांस कंपनी के सहयोग से आहुति-द नृत्यग्राम की प्रस्तुति की जाएगी| वे कन्द्यां और ओडिसी नृत्य परंपरा का अनुसरण करते हुए दिल को छू लेने वाला प्रोग्राम पेश करेंगे। द जयपुर म्यूजिक स्टेज-जयपुर म्यूजिक स्टेज के मंच पर कई लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुति से इस साहित्योत्सव में चार चांद लगाएंगे| म्यूजिक स्टेज का आयोजन 19-21 जनवरी को किया जायेगा| जयपुर बुकमार्क-साउथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग कॉन्क्लेव, प्रतिष्ठित जयपुर बुकमार्क, अपने 9वें संस्करण के साथ एक बार फिर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लौट आया है। जयपुर बुकमार्क में दुनियाभर के प्रकाशक, संपादक, लिटरेरी एजेंट, लेखक, अनुवादक और बुकसेलर हिस्सा लेते हैं| इस साल, जेबीएम का फोकस अनुवाद और बाल साहित्य के प्रकाशन पर होगा| साथ ही पॉडकास्ट, कुईर लेखन, विविध फॉर्मेट जैसे ई-बुक्स और ऑडियोबुक, माइंड, बॉडी और स्प्रिट से जुडी किताबें, बुक अवार्ड्स इत्यादि पर आधारित सत्रों का आयोजन किया जायेगा। श्रोताओं को जहां अनुवाद और बाल साहित्य से जुड़े एक्सपर्ट्स के विचारों को जानने का अवसर मिलेगा। वहीं वे प्रकाशन जगत से जुड़ी हस्तियों से इस क्षेत्र की बारीकियों को समझ सकते हैं। जेबीएम में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं: डेजी रॉकवेल, अरुनाव सिन्हा, मिनी कृष्णन, उर्वशी बुटालिया, चार्ली रेडमें, के. श्रीनिवास राव, कनिष्का गुप्ता, रवि डीसी, गौरव श्रीगणेश, राधिका मेनन, नीरज जैन और मृदुला कोशी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 13:36 IST
JLF 2023: 19 से 23 जनवरी तक होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, 250 से अधिक लेखक-कलाकार करेंगे शिरकत #CityStates #Jaipur #Rajasthan #जयपुरलिटरेचरफेस्टिवल #SubahSamachar