Rajasthan: दोस्त के सामने सातवीं मंजिल से कूदा LLB का छात्र, सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप

जयपुर में एक एलएलबी छात्र ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने सुसाइड करने से पहले दोस्त को बुलाया और जब वह पहुंचा तो उसके सामने निर्माणाधीन इमारत से छलांग लगा दी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस को मृतक कार्तिकेय के पास सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में छात्र ने एक महिला दोस्त और कुछ दोस्तों को परेशान करने की बात लिखी है। छात्र ने लिखा कि 'मुझे सुरेखा सिंह, उसका भाई श्याम सिंह और दोस्त रोनी मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मरने के लिए भी धमका रहे हैं।' परिजनों का कहना है कि छात्र घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था। वहीं मरने से पहले उसने अपने दोस्त विशाल को कई कॉल किए थे लेकिन दोस्त ने फोन नहीं उठाया। विशाल ने बताया कि वह परीक्षा दे रहा था। इसलिए फोन नहीं उठा सका। जब उसने कार्तिकेय को कॉल लगाया तो उसने जेईसीआरसी की तरफ बुलाया। कार्तिकेय ने कहा कि 'जेईसीआरसी की तरफ आ जा। मैं दिख जाऊंगा।' विशाल ने आगे कहा कि मुझे कातिर्केय निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर बैठा दिख गया। मैंने उससे कहा कि मैं ऊपर आ रहा हूं। कातिर्केय ने कहा कि 'तू वहीं रुक मैं ही नीचे आ रहा हूं। यह कहकर बिल्डिंग से छलांग लगा दी।' विशाल ने कार्तिकेय की गर्लफ्रेंड को लेकर बताया कि दो साल पहले कातिर्केय की सुरेखा से दोस्ती हुई थी। दोनों की बातचीत होती रहती थी। अब सुरेखा की रोनी से दोस्ती हो गई है। अब उसे नहीं पता कि क्या हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: दोस्त के सामने सातवीं मंजिल से कूदा LLB का छात्र, सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप #CityStates #Jaipur #Rajasthan #LlbSudentSuicideInJaipur #SubahSamachar