Jaipur News: रफ्तार का कहर, बाइक पर पीछे बैठा युवक ट्रांसपोर्ट व्हीकल के हुक में फंसकर गंभीर रूप से घायल
जयपुर के सी-स्कीम इलाके में स्थित भाजपा मुख्यालय के सामने शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही बाइक के पीछे बैठा युवक आगे चल रहे एक ट्रांसपोर्ट ऑटो के हुक में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 00:37 IST
Jaipur News: रफ्तार का कहर, बाइक पर पीछे बैठा युवक ट्रांसपोर्ट व्हीकल के हुक में फंसकर गंभीर रूप से घायल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurAccident #BikeAccidentJaipur #JaipurCScheme #SubahSamachar