Jaipur News: बीसीसीआई अंडर-16 एनसीए का विशेष प्रशिक्षण शिविर जयपुर में, 18 अप्रैल से 14 मई तक होगी ट्रेनिंग
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट सत्र की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को और अधिक निखारने के उद्देश्य से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत देश के विभिन्न स्थानों पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए हैं। इन केंद्रों पर चयनित खिलाड़ियों को अनुभवी कोचों की देखरेख में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस बार अंडर-16 एनसीए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के आयोजन के लिए जयपुर को मेजबान शहर के रूप में चुना गया है। ये भी पढ़ें:Ajmer News:धूमधाम से मनाया गया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस, 15 हजार घरों पर फहराया पार्टी का झंडा राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी के संयोजक और विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि बीसीसीआई ने इस बार भी अंडर-16 एनसीए विशेष प्रशिक्षण शिविर (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के आयोजन के लिए जयपुर को मेजबान शहर के रूप में चुना है। यह शिविर आगामी 18 अप्रैल से 14 मई 2025 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बीसीसीआई द्वारा नियुक्त अनुभवी कोचों की निगरानी में राष्ट्रीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी के अनुसार इस शिविर के सफल आयोजन के लिए आरसीए ने पूर्व की भांति राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को पत्र लिखकर सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी को राजस्थान क्रिकेट संघ को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे जयपुर में शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 08:38 IST
Jaipur News: बीसीसीआई अंडर-16 एनसीए का विशेष प्रशिक्षण शिविर जयपुर में, 18 अप्रैल से 14 मई तक होगी ट्रेनिंग #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Bcci #Under-16 #Nca #SpecialTrainingCamp #CentreOfExcellence #NationalCompetition #CricketSession #HighLevelTraining #SubahSamachar