Jaipur News: बीजेपी का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, देशभर में जागरूकता और स्वदेशी को दिया जाएगा बढ़ावा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की घोषणा की है। इस अभियान के माध्यम से पार्टी देश के नागरिकों तक पहुंचकर उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के प्रति जागरूक करेगी। पीएम मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है लक्ष्य राज्य भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद भोला सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देश में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अपील विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिध्वनित हो रही है, जिसमें भारतीय पर्यटन स्थलों की यात्रा और 'वोकल फॉर लोकल' पहल के तहत देशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है। अभियान की रूपरेखा और समयावधि भोला सिंह ने कहा कि अभियान की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से हो रही है और यह 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा। अभियान के पहले चरण में अक्तूबर माह में प्रत्येक जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरे चरण में नवंबर और दिसंबर में यह गतिविधियां सभी मंडलों तक विस्तारित की जाएंगी। यह भी पढ़ें-Jalore News:सीवरेज का पानी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जिला परिषद कर्मचारी, रखी यह मांग; पुलिस ने हिरासत में लिया सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों की भागीदारी अभियान में सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों समेत अन्य हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में भाजपा के राज्य मुख्यालय में शनिवार को राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तर की कार्यशाला के बाद जिला स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। अभियान के हिस्से के रूप में प्रत्येक जिले में आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर जनता को अभियान से जोड़ा जा सके और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:लव मोहम्मद-लव सनातन बैनरों को लेकर बनी तनाव की स्थिति, प्रशासन की दखल से शांत हुआ मामला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:41 IST
Jaipur News: बीजेपी का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, देशभर में जागरूकता और स्वदेशी को दिया जाएगा बढ़ावा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SubahSamachar