Jaipur News: कोर्ट स्टे के बावजूद जमीन कब्जे की कोशिश में फायरिंग और पथराव, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में बुधवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग और पथराव की नौबत आ गई। थाने के सामने बीच बाजार में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। फायरिंग की सूचना, दो हिरासत में डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घटना दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचा था। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान फायरिंग की सूचना भी मिली, हालांकि जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक पिस्टल हाथ में लिए सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। कोर्ट के स्टे के बावजूद कब्जे की कोशिश तेजस्विनी गौतम ने बताया कि विवादित जमीन पर कोर्ट का स्टे है। इसके बावजूद एक पक्ष ने कब्जे की कोशिश की, जिससे झगड़ा हुआ। पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। एक युवक को पिस्टल लोड करते हुए भी देखा गया है, जिसकी पहचान की जा रही है। इलाज और पूछताछ जारी एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति है। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को थाने लाया है। फायरिंग के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और हथियार की बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है, लेकिन घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: कोर्ट स्टे के बावजूद जमीन कब्जे की कोशिश में फायरिंग और पथराव, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurLandDispute #FiringAndStonePelting #DisputeBetweenTwoParties #LandDispute #KhohNagorian #SubahSamachar