Jaipur News: भांकरोटा रिंग रोड पर हुआ हादसा, टायर फटते ही ट्रक से टकराया गैस टैंकर, रिसाव की अफवाह से हड़कंप

मंगलवार को भांकरोटा थाना इलाके में रिंग रोड, महापुरा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां अजमेर की ओर जा रहे इंडियन गैस के खाली टैंकर का आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में जा घुसा। हादसे में टैंकर चालक महाराज सिंह और दूसरे ट्रक का चालक राजीव वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के पायलट राजेश चौधरी और ईएमटी राहुल साहू ने दोनों घायलों को तुरंत जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। गैस रिसाव की झूठी सूचना फैलते ही लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग जुट गए। सूचना मिलते ही भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा और एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ मनीष गुप्ता ने बताया कि गैस टैंकर खाली था और किसी भी तरह का रिसाव नहीं हुआ। पुलिस ने ट्रैफिक को कुछ देर के लिए डायवर्ट कर स्थिति को नियंत्रित किया। ये भी पढ़ें:Sikar News:कोरी अफवाह निकला बच्चों के अपहरण का मामला, पति से विवाद के कारण मां ही अपने साथ पीहर ले गई थी गौरतलब है कि भांकरोटा क्षेत्र हाल ही में अग्निकांड की घटना से भी दहल चुका है, जहां आग लगने से 20 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और लाखों का नुकसान हुआ था। ऐसे में गैस टैंकर की दुर्घटना की खबर ने लोगों को उस घटना की याद दिला दी और डर का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात रही कि टैंकर खाली था, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि दुर्घटनाओं के बाद अफवाह फैलाने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल प्रशासनिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। वर्तमान में दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: भांकरोटा रिंग रोड पर हुआ हादसा, टायर फटते ही ट्रक से टकराया गैस टैंकर, रिसाव की अफवाह से हड़कंप #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurAccident #BhankrotaRingRoad #GasTankerAccident #AccidentDueToTyreBurst #TruckCollision #RumourOfGasLeak #JaipurTrafficAccident #PoliceControl #BhankrotaAccident #SubahSamachar