Jaipur Holi News: जयपुर में खासा कोठी पर फूलों की होली की धूम, विदेशी सैलानियों ने जमकर उठाया आनंद

जयपुर में होली का उल्लास चरम पर है। शहरभर में रंगों की धूम के बीच राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट ने खासा कोठी में विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष होली उत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में देश-विदेश के सैलानियों ने भारतीय संस्कृति के रंग में रंगने का अवसर पाया। पर्यटकों के लिए विशेष रूप से फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिससे उन्होंने रंगों की बजाय फूलों की बारिश के बीच भारतीय परंपराओं का अनुभव किया। आयोजन में राजस्थान के लोक कलाकारों ने गेर नृत्य, चंग वादन, कालबेलिया और घूमर जैसी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर विदेशी मेहमान भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए। सिर्फ रंग और संगीत ही नहीं, बल्कि स्वाद का भी खास ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में गुजिया, दाल के पकोड़े, ठंडाई और अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गए, जिन्हें विदेशी सैलानियों ने खूब पसंद किया। राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को भारतीय त्योहारों और संस्कृति से जोड़ना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ 'अतिथि देवो भव' की परंपरा को भी सशक्त किया जाता है। खासा कोठी में मनाई गई यह अनूठी होली विदेशी सैलानियों के लिए यादगार बन गई और राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनियाभर में उजागर करने का बेहतरीन जरिया साबित हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Holi News: जयपुर में खासा कोठी पर फूलों की होली की धूम, विदेशी सैलानियों ने जमकर उठाया आनंद #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurHoliFestival #KhasaKothiHoli #RajasthanTourism #ForeignTourists #HoliOfFlowers #HoliGuestIsGod #SubahSamachar