Jaipur Police News: काली थार पुलिस के निशाने पर; जयपुर में स्टंटबाजों के 157 चालान और 68 गाड़ियां जब्त
हरियाणा के बाद अब राजस्थान में भी काले शीशों वाली थार जीप पुलिस के निशाने पर आ गई है।स्टंटबाजी और यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले थार और मॉडिफाइड वाहनों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार को विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की।दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक शहर की प्रमुख सड़कों पर सघन नाकाबंदी की गई। अभियान के दौरान थाना प्रभारियों ने खुद मौके पर मौजूद रहकर टीमों को निर्देश दिए। पुलिस की कार्रवाई का मुख्य फोकस ब्लैक फिल्म लगी थार और स्टंटबाजी करने वाले वाहन रहे। अभियान में कुल 157 चालान किए गए, जबकि थार और ब्लैक स्कॉर्पियो समेत 68 गाड़ियां जब्त की गईं। इसके अलावा ब्लैक फिल्म लगी 77 गाड़ियों और मॉडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाने वाले 21 वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। यह भी पढें-Dausa News:दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति और ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज 68 पावर बाइक्स भी जब्त पुलिस ने 68 पावर बाइक्स और 68 थार गाड़ियां मौके से ही जब्त कीं। ये वाहन लंबे समय से शहर में दहशत फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतों के घेरे में थे। इस अभियान के बाद शहरवासियों ने राहत महसूस की है। लोगों का कहना है कि स्टंटबाजी के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। महिलाओं के साथ अभद्रता और पीछा करने जैसी शिकायतें भी बढ़ रही थीं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जयपुर की सड़कें सुरक्षित बनी रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 04:56 IST
Jaipur Police News: काली थार पुलिस के निशाने पर; जयपुर में स्टंटबाजों के 157 चालान और 68 गाड़ियां जब्त #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurPolice #TharStuntDriving #TrafficCrackdown #VehicleSeizure #BlackFilmCars #ModifiedSilencer #JaipurTrafficViolations #PoliceActionJaipur #JaipurNews #SubahSamachar
