Jaipur News: सुबह 7:30 से 11:30 रहेगा आठवीं तक के बच्चों का स्कूल टाइम, हीट वेव अलर्ट के कारण समय बदला
राजधानी जयपुर में संचालित समस्त सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों का समय बदलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने आदेश जारी किए हैं कि कक्षा 8 तक के बच्चों का स्कूल जाने का समय सुबह 7:30 से दोपहर 11:30 बजे तक ही रहेगा। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल मौसम विभाग ने जयपुर में 3 दिनों बाद जबरदस्त हीट वेव्स फिर से चलने की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए आज मंगलवार से सत्रांत तक 8वीं तक के बच्चों के समय यही रहेगा। ये भी पढ़ें:Jaipur:CM भजनलाल का प्रस्तावित कार्यक्रम, अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मुलाकात से लेकर डिजिटल एप्स लॉन्च तक; जानें राजस्थान में इस बार समय से पहले और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। अप्रैल में सामान्य रूप से तापमान 40 डिग्री के आसपास रहता है लेकिन इस बार अप्रैल में पारा 47 डिग्री तक जा पहुंचा। वहीं प्रदेश के अधिकांश इलाके पिछले कई दिनों से भयंकर लू की चपेट में हैं। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में तो लू के चलते मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करने पड़े। प्रदेश के अन्य शहरों में भी स्थितियां बेहद विकट हैं। हालांकि बीते 2 दिनों से प्रदेश के तापमान में कुछ राहत है लेकिन इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल तक इसका असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद फिर से प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी और लू चलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 05:15 IST
Jaipur News: सुबह 7:30 से 11:30 रहेगा आठवीं तक के बच्चों का स्कूल टाइम, हीट वेव अलर्ट के कारण समय बदला #CityStates #Jaipur #Rajasthan #HeatWaveAlert #SchoolTimingsChangedInJaipur #JaipurCollector #JitendraSoni #MeteorologicalDepartment #RecordBreakingHeat #Barmer #Jaisalmer #Bikaner #Jodhpur #SubahSamachar