Rajasthan: राजस्थान में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, चार कांस्टेबल निलंबित

राजस्थान में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों में छापेमारी की और यहां से पुलिस ने 10 लोग गिरफ्तार किया है। एसीपी अजय पाल लांबा ने कहा कि छापेमारी में भारी मात्रा में कार्टन, खाली बोतलें, शराब ब्रांड के स्टीकर व अन्य सामग्री जब्त किए गए हैं। आगे अजय पाल लांबा ने कहा कि तीन अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर चार बीट कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई चल रही है। टक्कर में पांच लोगों की मौत सीकर के डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं, शिनाख्त की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 04:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: राजस्थान में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, चार कांस्टेबल निलंबित #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #RajasthanNews #SubahSamachar