Jaipur News: नशे में धुत फॉरच्यूनर ड्राइवर का तांडव, कई वाहन तोड़े; गुस्साई भीड़ ने गाड़ी पर बरसाए डंडे-पत्थर
जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने ऐसा कहर मचाया कि इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। टोंक रोड स्थित आजाद नगर में रात करीब 11 बजे एक फॉरच्यूनर गाड़ी ने गलियों में तेजी से दौड़ते हुए कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी चलाने वाला युवक शराब के नशे में धुत था और बेकाबू होकर वाहन चला रहा था। लगातार टक्कर के बाद सड़क पर चल रहे कई राहगीर भी कार की चपेट में आ गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे में 6–7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वाहनों को नुक़सान पहुंचाने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी फॉरच्यूनर की टक्कर से एक बाइक उछलकर आगे आ गिरी और गाड़ी के अगले टायर में फंस गई। इससे वाहन बीच सड़क पर ही रुक गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने फॉरच्यूनर को लाठी-डंडों और पत्थरों से तोड़ दिया। भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर वहीं पर काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लोग लगातार आरोपी ड्राइवर के नशे में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे। सूचना मिलते ही सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा और भीड़ को समझाइश कर शांत कराया। पुलिस ने फॉरच्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके में देर रात तक तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्राइवर किस हालत में वाहन चला रहा था और हादसे की वजह क्या रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 07:24 IST
Jaipur News: नशे में धुत फॉरच्यूनर ड्राइवर का तांडव, कई वाहन तोड़े; गुस्साई भीड़ ने गाड़ी पर बरसाए डंडे-पत्थर #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurFortunerAccident #SanganerPoliceIncident #AzadNagarRoadAccident #OverspeedingFortuner #DrunkDriverJaipur #JaipurAccidentNews #CrowdVandalizesSuv #SubahSamachar
