Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- तीन छात्रों का अपहरण पुलिसिंग और कानून व्यवस्था पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था किस तरीके से खराब है, आए दिन इसकी कोई ना कोई नजीर सामने आती है। रक्षाबंधन पर त्योहार के दिन शहर के बीचोंबीच एक नामी स्कूल से तीन बच्चों का अपहरण हो जाता है। अपहरणकर्ता उन्हें शहर के हर प्रमुख चौराहे से होकर लगभग 50 किलोमीटर दूर तक ले जाने में कामयाब होता है। यह राजधानी की पुलिसिंग पर बहुत गंभीर सवाल है। सोमवार को जारी प्रेस बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। इसके पहले भी पिछले महीने ऊना में हुए जघन्य हत्याकांड में इंटरनेशनल माफियाओं की एंट्री और सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी का मामला सामने आया। उस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के जर्जर होने और माफियाओं के गैंग के सक्रिय होने की सारी कहानी कह दी लेकिन प्रदेश की राजधानी में तीन बच्चों के एक साथ हुए अपहरण ने प्रदेश में लोगों की नींद हराम कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:04 IST
Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- तीन छात्रों का अपहरण पुलिसिंग और कानून व्यवस्था पर सवाल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #BcsStudentsKidnappingCase #ShimlaNews #ShimlaKidnappingCase #ShimlaStudentsKidnappingCase #ShimlaPolice #BcsStudentsKidnapp #HimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar