Jairam Thakur: नेता विपक्ष बोले- बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा महागठबंधन

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हिमाचल की तरह ही बिहार को गारंटियों के नाम पर ठगने की शातिर चालें चल रही है। जिस तरह से कांग्रेस ने हिमाचल में एक से बढ़कर एक झूठी गारंटियां देकर हिमाचल का जनादेश चोरी किया। कांग्रेस उसी तरह के हथकंडे बिहार में भी अपना रही है। कांग्रेस के वही सारे नेता जो हिमाचल में आकर बढ़चढ़ झूठ बोलकर हिमाचल के लोगों को बरगलाया था वही नेता अब बिहार में भी वही कर रहे हैं। 2022 में कांग्रेस के नेताओं के भाषण और आज बिहार के नेताओं के भाषण देखने से यह बात स्पष्ट हो जाएगी। सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठ बोलने में अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल कर चुके हिमाचल के मुख्यमंत्री भी वहां गए और झूठ बोलने के अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। हमारी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को अपना बता गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों की हांडी एक बार चढ़ गई। अब कांग्रेस और उसका महाठगबंधन देश के एक भी नागरिक को झूठी गारंटियों के नाम पर नहीं ठग पाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि सेवा के लिए, विकास के लिए मंदिरों में जाकर कसमें खाने की जरूरत नहीं होती है। झूठी गारंटियां देने की जरूरत नहीं होती है। पांच साल हमने भी सरकार चलाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आपदा से नुकसान का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल के हितों को बेचने पर अमादा है। धारा 118 में ढील दिलाने वाला एक रैकेट सक्रिय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jairam Thakur: नेता विपक्ष बोले- बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा महागठबंधन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #JairamThakur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar