Jairam Thakur : नेता प्रतिपक्ष बोले- वोट चोरी तो हिमाचल में हुई, उपचुनाव में चुनावी प्रक्रिया को किया प्रभावित
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने लेह हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। शुक्रवार को मंडी में भाजपा के जिला कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा कि लेह में हुआ हिंसक घटनाक्रम निंदनीय है। कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में वोट चोरी अभियान चलाए हुए है। अगर सही मायने में वोट चोरी हुई है तो हिमाचल में हुई है। विधानसभा उपचुनाव में सरकारी व्यवस्थाओं के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया गया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण चुनाव आचार संहिता के दौरान कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के जरिये 65 से अधिक महिला मंडलों को पैसा आवंटित किया गया। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को आरटीआई के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद वह अब स्वयं हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट जा रहे हैं। जयराम ने वोट चोरी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि आज यह आरोप उस पार्टी के नेता लगा रहे हैं, जिन्होंने खुद वोट चोरी करके सत्ता चलाई थी। आज राहुल गांधी की देश में कोई स्वीकार्यता नहीं हैं और कोई भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है। इसलिए उनके ऐसे आरोपों के कोई मायने नहीं रह जाते, इस बात को पूरा देश देख रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:13 IST
Jairam Thakur : नेता प्रतिपक्ष बोले- वोट चोरी तो हिमाचल में हुई, उपचुनाव में चुनावी प्रक्रिया को किया प्रभावित #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #DehraBypollControversy #JairamThakur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar