Varanasi News: वरुणा पार छूटे घरों में पानी के कनेक्शन लगाएगा जल निगम, पार्षदों की मदद से हो रहा काम
जल निगम की ओर से वरुणा पार इलाके के छूटे घरों में पानी के कनेक्शन किए जाएंगे। इसके लिए जल निगम को जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन डालने के बाद सात हजार से अधिक घरों में कनेक्शन नहीं हो सका था। लंबे समय से कनेक्शन किए जाने की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों प्रशासन की बैठक में जल निगम को निर्देश दिया गया था। वरुणा पार के कई इलाकों में पानी की किल्लत को देखते हुए जल निगम ने पेयजल पाइप लाइन बिछाई थी। उस दौरान इन पाइपों से घरों का कनेक्शन नहीं किया गया। पाइप लाइन की टेस्टिंग तो कर ली गई लेकिन कनेक्शन न होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। इसके बाद तय हुआ जल निगम घरों से पेयजल पाइप लाइन का कनेक्शन करेगा। अब तक 15 हजार से अधिक लोगों के घरों को जोड़ा गया है। जबकि 7 हजार से अधिक कनेक्शन होने बाकी हैं। जिन पर काम चल रहा है। पिछले दिनों सदन में भी यह मामला उठाया गया था। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षदों का भी सहयोग लिया जा रहा है जिससे इलाके में पानी की समस्या दूर हो सके। जल निगम के अधिशासी अभियंता केके सिंह के अनुसार कनेक्शन का काम कराया जा रहा है। जिन घरों में कनेक्शन नहीं हैं। उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराके जलापूर्ति की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 12:23 IST
Varanasi News: वरुणा पार छूटे घरों में पानी के कनेक्शन लगाएगा जल निगम, पार्षदों की मदद से हो रहा काम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VarunaRiver #UpNews #SubahSamachar