Muzaffarnagar News: मीरापुर के शिव मंदिर में 36 साल बाद जलाभिषेक

फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीमीरापुर। कस्बे के मोहल्ला मुस्तर्क के शिव मंदिर में 36 साल बाद महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।मंदिर मुस्लिम बस्ती में होने के कारण यहां लंबे समय से पूजा-अर्चना नहीं हुई थी। बघरा आश्रम के संचालक यशवीर महाराज ने 13 फरवरी को मंदिर को जागृत किया और पूजा-अर्चना शुरू कराई थी। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व के चलते मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन भी किया गया। देहात क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भी कीर्तन में भाग लिया।----------इनसेटगलत रास्ता बताने पर मीरापुर में बन गया तनाव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कस्बे की राजेश देवी पहुंचे थीं। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले आफताब के साथ मंदिर का रास्ता बताने पर कहासुनी हो गई। मंदिर परिसर में महिला के साथ अभद्रता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आफताब को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो विवाद रास्ता बताने का निकला। मंदिर परिसर के आसपास दिनभर पुलिस तैनात रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: मीरापुर के शिव मंदिर में 36 साल बाद जलाभिषेक #JalabhishekInMirapur'sShivaTempleAfter36Years #SubahSamachar