Chamba News: भालू को पकड़ने के लिए जलाई, सालवां और मोड़ा लगेंगे पिंजरे
सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत खरल के गांव जलाई, सालवां और मोड़ा में भालू के हमले से मवेशियों के घायल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने बीओ, वनरक्षक और गार्ड को मौके पर भेजा और पिंजरे लगाने की प्रक्रिया शुरू करवाई। टीम का कहना है कि जैसे ही पिंजरे सक्रिय होंगे, भालू उसमें फंस सकता है।डीएफओ चुराह सुशील गुलेरिया ने बताया कि उन्हें तीनों पंचायत प्रतिनिधियों के पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें भालू के आतंक पर रोक लगाने की मांग की गई थी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक भालू पकड़ा नहीं जाता, वे सतर्क रहें, मवेशियों को समय से पहले घर ले आएं और बच्चों को घर के भीतर सुरक्षित रखें। डीएफओ ने साथ ही विभागीय टीम को सहयोग करने की भी अपील की है। भालू पकड़ने के प्रयास जारी हैं और जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:59 IST
Chamba News: भालू को पकड़ने के लिए जलाई, सालवां और मोड़ा लगेंगे पिंजरे #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
