Jalaun: स्कूलकर्मी की पीट-पीटकर हुई हत्या में फरार इनामी पूर्व कांग्रेस विधायक गिरफ्तार
स्कूलकर्मी की पीट पीटकर हुई हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी पूर्व कांग्रेसी विधायक को एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके साथी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस हत्याकांड में पूर्व बसपा विधायक समेत चार लोग जेल जा चुके हैं। जबकि उनका पौत्र अभी तक फरार है। कोतवाली क्षेत्र के घमूरी गांव निवासी जितेंद्र अहिरवार का शव 9 अगस्त की शाम को लहुलुहान हालत में कार सवार सीएचसी में छोड़कर भाग गए थे। मृतक के बेटे नितिन ने 10 अगस्त को कोतवाली में पूर्व कांग्रेसी विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके बेटे पूर्व बसपा विधायक अजय सिंह पंकज व अजय के दो बेटों अमन व राजा के अलावा अमित नामक व्यक्ति के साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया था। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि पूर्व विधायक के अधिक नजदीक होने के चलते जितेंद्र की हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने 14 अगस्त को पूर्व विधायक अजय व उनके बेटे अमन व 16 अगस्त को अभियुक्त सलीम व गोविंद को कोंच के तिलक नगर स्थित पुष्पा गार्डन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में सलीम व गोविंद के नाम नहीं थे लेकिन पुलिस जांच में उनके नाम उजागर हुए थे। लेकिन उसके बाद से ही पूर्व कांग्रेस विधायक राम प्रसाद फरार चल रहे थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए झांसी व लखनऊ में भी दबिश दी, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला था। इस पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने पूर्व विधायक राम प्रसाद व अमित वाल्मीकि पर 25 - 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। सोमवार को एसओजी व कोतवाली पुलिस ने जालौन रोड पर उनके ही पेट्रोल पंप के पास से पूर्व विधायक राम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अमित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। आरोपी राजा अभी तक फरार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:31 IST
Jalaun: स्कूलकर्मी की पीट-पीटकर हुई हत्या में फरार इनामी पूर्व कांग्रेस विधायक गिरफ्तार #CityStates #Jalaun #Kanpur #UttarPradesh #JalaunjNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar