Jalaun: आर्थिक तंगी में शिक्षक ने हारी जिंदगी, फंदा लगाकर दी जान

जालौन जिले केकुठौंद में आर्थिक तंगी से परेशान निजी स्कूल के शिक्षक ने जिंदगी से हारी मान ली। बुधवार को कमरे में साफी का फंदा बनाकर शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव उतारकर पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार करदिया।कुठौंद थाना क्षेत्र के मिहौना गांव निवासी प्रदीप यादव (26) प्राइवेट स्कूल में पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह वह लोग खेत पर गए थे। वह बच्चों के साथ घर पर था। इस दौरान प्रदीप ने कमरे में हुक से साफी का फंदा बनाकर जान दे दी। खेत से लौटने पर घटना की जानकारी हुई।परिजनों ने बताया कि प्रदीप प्राइवेट नौकरी करता था। वह आर्थिक तंगी को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसकी मौत से पिता रामपाल, पत्नी सुधा, बेटी साक्षी, बेटा निरहुआ सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। फिलहाल परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun: आर्थिक तंगी में शिक्षक ने हारी जिंदगी, फंदा लगाकर दी जान #CityStates #Jalaun #Kanpur #JalaunNews #SuicideNews #CommittedSuicide #UpNews #FinancialCrisis #SubahSamachar