Jalaun: पंचनद संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया आस्था स्नान, गूंजी यमुना आरती…आतिशबाजी से झिलमिलाया आसमान

जालौन जिले में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुंदेलखंड के जालौन जनपद अंतर्गत जगम्मनपुर के समीप पंचनद संगम पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं का स्नान प्रारंभ हो गया, जो सुबह तक निरंतर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने पंचनद के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर ऋषि आश्रम और विभिन्न देवस्थलों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, मैनपुरी, झांसी सहित मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना तथा राजस्थान के धौलपुर जिले से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्नान का लाभ उठाया। धार्मिक मान्यता है कि पंचनद संगम पर स्नान करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। साथ ही, यमराज के कष्टों से मुक्ति मिलती है। स्नान पर्व के पूर्व देर शाम पारंपरिक यमुना आरती का आयोजन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun: पंचनद संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया आस्था स्नान, गूंजी यमुना आरती…आतिशबाजी से झिलमिलाया आसमान #CityStates #Jalaun #Kanpur #JalaunNews #JalaunCrimeNews #SubahSamachar