Jalaun: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार खुद और मौसेरे भाइयों के साथ दुष्कर्म किया। शुक्रवार को युवती के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को समीर ने 29 फरवरी 2024 को अपने घर बुलाकर मिष्ठान में दवा खिलाकर अचेत कर दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद से समीर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। जब उसे जानकारी हुई तो वह गांव छोड़कर परिवार सहित दिल्ली चला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:18 IST
Jalaun: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की #CityStates #Kanpur #Jalaun #JalaunNews #JalaunCrimeNews #SubahSamachar