Delhi NCR News: अक्षरधाम मंदिर में मनाया जलझुलनी उत्सव, गणपति विसर्जन किया
नई दिल्ली। विश्वप्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में बुधवार को जलझुलनी एकादशी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन भी भक्तिभाव से किया गया। इस अवसर पर अनेक संतों-महंतों के साथ बड़ी संख्या में भक्त समुदाय उपस्थित रहा। जलझुलनी एकादशी पर जलझुलनी उत्सव मनाया जाता है। अक्षरधाम मंदिर में इस उत्सव को हर साल परंपरागत रूप से मनाया जाता है। धर्मवत्सल स्वामी की उपस्थिति में यह उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। अक्षरधाम के सभागार में एक विशाल कृत्रिम सरोवर की रचना की गई, जिसमें अक्षर-पुरुषोत्तम भगवान की चल मूर्तियों को जलविहार कराया गया। पांच आरती और विविध भोगों को भगवान को अर्पण करके भक्तों ने भक्ति अर्घ्य समर्पित किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:14 IST
Delhi NCR News: अक्षरधाम मंदिर में मनाया जलझुलनी उत्सव, गणपति विसर्जन किया #JaljhulniFestivalCelebratedInAkshardhamTemple #GanpatiImmersionDone #SubahSamachar