Kullu News: जलोड़ी दर्रा पांच दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल

एनएच अधिकारियों का दावा, मौसम ने साथ दिया तो दिन बाद चलेगी निगम की बसें भी दौड़ेंगी शीतलहर के बीच विभाग के कर्मचारियों ने 15 किमी से हटाई बर्फ सवारियों की सुविधा के लिए आनी से जलोड़ी दर्रा तक चलाई बस संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जलोड़ी से गुजरने वाला हाईवे-305 छोटे वाहनों के लिए पांच दिन बाद बहाल हो गया है। मंगलवार सुबह से दोनों तरफ छोटे वाहन सरपट दौड़े। वहीं एनएच के अधिकारियों का दावा है कि मौसम ने साथ दिया तो दो दिन बाद बस सेवा भी शुरू हो जाएगी। छह फरवरी से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 को एनएच विभाग के कर्मचारियों और मशीनरी ने कड़ाके की ठंड में बहाल कर दिया है। मशीनरी की मदद से घियागी से लेकर खनाग तक करीब 15 किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाई है। वहीं आनी की तरफ से निगम की बस सेवा भी शुरू हो गई है। जिसे बाह्य सराज आनी-निरमंड की 69 पंचायतों के लोगों को सुविधा मिली है। लाल चंद, भाग सिंह, नरोत्त्म सिंह, लीला चंद तथा मनोहर लाल ने कहा कि हाईवे के छोटे वाहनों के लिए खुलने से आम लोगों के साथ स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों व नौकरी पेशा लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू आना जाना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक जलोड़ी टनल नहीं बनती है 10280 फुट ऊंचा जलोड़ी दर्रा बाह्य सराज की जनता के लिए मुसीबत बनी रहेगी। एनएच-305 के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने कहा कि जलोड़ी दर्रा छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अब हाईवे को बस योग्य तैयार किया जा रहा है। मौसम साथ देता है तो दो दिन में बस के लिए हाईवे ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईवे से करीब 15 किमी दायरे से बर्फ हटाई गई है। कहा कि आनी की तरफ से निगम की बस जलोड़ी दर्रा तक जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 11, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: जलोड़ी दर्रा पांच दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल #JalodiPassRestoredForSmallVehiclesAfterFiveDays #SubahSamachar