Rajasthan News: कांग्रेस के आरोपों पर भड़के मंत्री जोगाराम पटेल, बोले- विपक्ष के पास न विजन, न रोडमैप
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल जालोर जिले के भीनमाल के एकदिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नहर बैंक्वेट में आयोजित भीनमाल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने अधिवक्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 'सरकार के लिए हर शहर और गांव समान' समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने आगामी बजट को लेकर पूछे गए प्रश्नों पर कहा कि बजट से पूर्व किसी भी प्रकार की घोषणा पर टिप्पणी करना संवैधानिक रूप से संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जालोर, सिरोही, भीनमाल सहित राजस्थान का प्रत्येक गांव और शहर सरकार के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। बिजली, पानी, रोजगार, महिलाओं और युवाओं से जुड़े सभी क्षेत्रों में विकास सरकार की प्राथमिकता है। विपक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है: जोगाराम पटेल पेपर लीक मामलों को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि विपक्ष केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न तो विकास का कोई स्पष्ट विजन है और न ही कोई ठोस रोडमैप। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सबसे अधिक पेपर लीक और भर्ती घोटाले सामने आए, जिनकी जांच अभी भी जारी है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल में अब तक 98 भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई हैं, जिनमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है। एक भी भर्ती संदेह के घेरे में नहीं मंत्री पटेल ने बताया कि अब तक एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 1.45 लाख भर्तियां पाइपलाइन में हैं। इन भर्तियों के लिए स्पष्ट रोडमैप और भर्ती कैलेंडर जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सभी भर्तियां पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुई हैं और एक भी भर्ती संदेह के घेरे में नहीं आई है। ये भी पढ़ें:जिले में बर्तन बैंक योजना पर सवाल, 30 लाख खर्च लेकिन अब तक आय शून्य चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का कार्य पंचायती राज और निकाय चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि चुनाव कराना सरकार का नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग का कार्य है। सरकार चुनाव कराने के लिए हर समय तैयार है और आयोग के निर्देश मिलते ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर पंचायत और निकाय पुनर्गठन में राजनीतिक लाभ के लिए अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 19:27 IST
Rajasthan News: कांग्रेस के आरोपों पर भड़के मंत्री जोगाराम पटेल, बोले- विपक्ष के पास न विजन, न रोडमैप #CityStates #Jalore #Rajasthan #जोगारामपटेल #कैबिनेटमंत्रीराजस्थान #बारएसोसिएशनसमारोह #पेपरलीक #सरकारीभर्तियां #JogaramPatel #BhinmalVisit #CabinetMinisterRajasthan #BarAssociationFunction #SubahSamachar
