Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल
जालौर जिले के आहोर उपखंड और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अरावली कैचमेंट एरिया में तेज बारिश के कारण सुकड़ी, जवाई और खारी नदियां उफान पर हैं। इन नदियों और नालों में पानी का बहाव इतना तेज है कि कई गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है और मुख्य रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। सड़क मार्ग बाधित, वाहनों की लगी कतारें आहोर उपखंड क्षेत्र में कुलथाना गांव के पास सुकड़ी नदी के पुल पर पानी चलने से आहोर-जोधपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। नदी के तेज बहाव के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे लोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें-Chittorgarh News:धार्मिक जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, झंडे में करंट दौड़ने से पांच लोग झुलसे; तीन कोटा रेफर गांवों का टूटा संपर्क, जनजीवन प्रभावित पचावना रपट पर जवाई नदी का पानी तेज वेग से बह रहा है। इस वजह से कई गांवों का संपर्क कट गया है और लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप हो गई है। इसी तरह भूति गांव के पास खारी नदी की रपट पर भी पानी का बहाव इतना तेज है कि आवागमन असंभव हो गया है। लगातार जारी बारिश और नदियों के उफान से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है। बांकली बांध ओवरफ्लो, दी गई चेतावनी आहोर उपखंड का सबसे बड़ा बांकली बांध भी ओवरफ्लो हो गया है। बांध की सुरक्षा दीवार के ऊपर से पानी छलक रहा है। खास बात यह है कि इस बांध से पानी निकासी के लिए कोई गेट नहीं बने हुए हैं। हालांकि बांध का कैचमेंट एरिया लंबा और चौड़ा है, लेकिन लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। यह भी पढ़ें-Chittorgarh News:चार दिन पहले नदी में बही बालिका और मां-बेटी का अब तक नहीं सुराग, तकनीक भी नाकाम प्रशासन की अपील- नदी-नालों से दूर रहें आहोर उपखंड अधिकारी सांवरमल रेगर ने बताया कि नदी-नालों में पानी का बहाव बेहद तेज है। ऐसे में लोगों को हिदायत दी गई है कि वे पानी के बाहव से दूर रहें, उसमें उतरने का प्रयास न करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। पुलिस व प्रशासन को भी लगातार निगरानी रखने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 18:57 IST
Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल #CityStates #Jalore #Rajasthan #SubahSamachar