Jalore News: दीवार पर मिली नवजात चहक का ढोल-ढमाकों से स्वागत, बाल कल्याण समिति का संदेश- बच्चे को फेंके नही

शहर में 10 दिन पहले लाल पोल क्षेत्र में एक घर की दीवार पर मिली नवजात बच्ची बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूरे सम्मान और उत्साह के साथ शिशु गृह पहुंची। बाल कल्याण समिति की टीम अस्पताल से चहक नामक इस नवजात को ढोल-ढमाकों के साथ नाचते-गाते हुए नए बस स्टैंड स्थित बाल किशोर गृह व शिशु गृह तक लेकर आई। यहां संस्था अध्यक्ष मोहर कंवर ने दीप जलाकर, फूल बरसाकर और पूजा-अर्चना के साथ बच्ची का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को लाल पोल निवासी जावेद खान के मकान के पीछे की दीवार पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जन्म के आधे घंटे के भीतर ही नवजात को छोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया। अब दस दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर औपचारिक रूप से बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। संस्था अध्यक्ष मोहर कंवर ने बताया कि यह स्वागत सिर्फ एक बच्ची का नहीं, बल्कि समाज को संवेदनशील संदेश देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यदि कोई माता-पिता किसी भी कारणवश अपने शिशु की देखभाल नहीं कर सकते, तो उन्हें बच्चे को फेंकने या असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के बजाय शहर के न्यू बस स्टैंड स्थित शिशु गृह या जिला मातृ एवं शिशु अस्पताल में बने पालना गृह में सुरक्षित परित्याग करना चाहिए। ये भी पढ़ें:जैसलमेर बस हादसे में पहली FIR दर्ज:बस मालिक और ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप, पूर्व CM गहलोत ने उठाई यह मांग उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षित परित्याग करने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है और उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती। वहीं नवजात को गोद लेने के लिए भारत सरकार की केंद्रीय दत्तक प्राधिकरण (CARA) की वेबसाइट पर विधिवत आवेदन किया जा सकता है। बिना कानूनी प्रक्रिया के शिशु गोद लेना अपराध है, जिसमें तीन साल की सजा और एक लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। शिशु गृह के इस अनोखे स्वागत ने पूरे शहर में यह सकारात्मक संदेश दिया कि हर बच्चा ईश्वर का उपहार है, उसे प्यार और सुरक्षा का पूरा अधिकार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 21:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalore News: दीवार पर मिली नवजात चहक का ढोल-ढमाकों से स्वागत, बाल कल्याण समिति का संदेश- बच्चे को फेंके नही #CityStates #Jalore #Rajasthan #JaloreNews #NewbornFoundOnTheRoof #DoNotThrowAwayTheChild #AdoptTheChild #NewbornGirl #BabyHome #ChildWelfareCommittee #GovernmentOfIndia #CentralAdoptionAuthority #SubahSamachar