Jalor News :सायला पुलिस ने भारी मात्रा में 414 कार्टून अवैध शराब की जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार

जालोर में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सायला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत डम्पर से 414 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान डम्पर में शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। ये भी पढ़ें-ओमप्रकाश ने 97.80% के साथ किया जिले में टॉप, बेटियों इस बार भी मारी बाजी पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बालोतरा की ओर से एक डम्पर अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर सांगाणा टोल नाके पर नाकाबंदी की गई, जहां संदिग्ध डम्पर को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान हड़मानाराम विश्नोई निवासी मेघावा,जालोर व नैनाराम विश्नोई निवासी भाणिया, पाली के रूप में हुई है। जिस पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर डम्पर की तलाशी लेने पर उसमें भरी ईंटों के नीचे छिपाकर रखे गए 414 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डम्पर जब्त कर लिया है। ये भी पढ़ें-पेपर लीक प्रकरणों में नकल गिरोह से जुड़े पांच शिक्षक बर्खास्त, चार पहले से ही पुलिस हिरासत में प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त शराब पंजाब से भरकर गुजरात सप्लाई के लिए ले जाना बताया अवैध शराब मंगवाकर गुजरात सप्लाई कर ले जाने वाले आरोपी पूनमा राम के घर दबिश दी गई लेकिन आरोपी नहीं मिला अवैध शराब पंजाब में कहां से भरी गई और गुजरात में किसको सप्लाई देनी थी इस समय में पुलिस की कड़ी पूछताछ और अनुसंधान जारी है। पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों से शराब की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalor News :सायला पुलिस ने भारी मात्रा में 414 कार्टून अवैध शराब की जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Jalore #Rajasthan #IllegalLiquorTransportRajasthan #JaloreNews #RajasthanNews #SubahSamachar