Siddharthnagar News: रूट डॉयवर्जन के कारण बेवां चौराहे पर लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी भारतभारी। क्षेत्र के बेवां चौराहे पर सोमवार को रूट डॉयवर्जन के चलते जाम लग गया। महाकुंभ और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के चलते डीआईजी के निर्देश पर रूट डॉयवर्जन किया गया है। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बांसी, डुमरियागंज से बेवां होते हुए उतरौला- गोंडा के रास्ते लखनऊ भेजा जा रहा है। इसी तरह गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उतरौला से बेवां-डुमरियागंज के रास्ते बांसी भेजा जा रहा है। डुमरियागंज थाना प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ व अयोध्या जाने वाले लोगाें की भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी तक रूट डॉयवर्जन किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 23:10 IST
Siddharthnagar News: रूट डॉयवर्जन के कारण बेवां चौराहे पर लगा जाम #JamAtBewanIntersectionDueToRouteDiversion #SubahSamachar
